Sharad Purnima 2021: घर में कैसे करें शरद पूर्णिमा पूजा | Sharad Purnima Puja At Home | Boldsky

2021-10-18 455

Sharad Purnima has a very special place in Sanatan Dharma. The full moon of the Shukla Paksha of Ashwin month is called Sharad Purnima. On this day nectar showers from the sky. This year Sharad Purnima is falling on Tuesday from 19th to 20th October 2021. Sharad Purnima is also known as Raas Purnima or Kojagari Purnima. On the day of Sharad Purnima, the moon is worshiped by observing a fast and offering kheer is kept overnight under the open sky. According to the Puranas, on this full moon day in Dwapar Yuga, Lord Vishnu's incarnation Shri Krishna had created Maharas with the Gopis and it is believed that on the night of Sharad Purnima, the moon showers nectar. This nectar showers on the earth out of the 16 phases of the moon. Know Ghar Me Kaise Kare Sharad Purnima Puja ?

शरद पूर्णिमा का सनातन धर्म में बहुत खास स्थान है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन आसमान से अमृत वर्षा होती है। इस साल शरद पूर्णिमा 19 से 20 अक्टूबर 2021, तक मंगलवार को पड़ रहा है। शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है। शरद पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर चांद की पूजा की जाती है और खीर का प्रसाद चढ़ाकर खुले आसमान के नीचे रातभर रखा जाता है। पुराणों के अनुसार द्वापर युग में इसी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था इस दिन गोपियों के संग रास रचाया था और मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है। यह अमृत चन्द्रमा की 16 कलाओं में से धरती पर बरसता है। आचार्य अजय द्विवेजी जी से जानें घर में कैसे करें शरद पूर्णिमा पूजा ?

#SharadPurnima2021

Videos similaires